मीजल्स-रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम

🎗मीजल्स-रूबैला टीकाकरण के सम्बन्ध में अभिभावकों के साथ बैठक🎗
आगामी 26नवम्बर18से होनें वाले मेजल्स-रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम को सतप्रतिशत सफल बनानें के सम्बन्ध में आज दिनांक 16-11-2018को प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी में आज सम्मानित अभिभावकों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगामी 26नवम्बर18 से होनें वाले टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूपसे जानकारी प्रदान की गयी तथा बताया गया कि यह टीका 9माह से15 साल के बच्चों को लगना है जिसमें आपलोग अपनें बच्चों का टीकाकरण करवायें तथा खसरा जैसी बिमारी से सुरक्षा पायें।तथा साथ ही इसके प्रमुख लक्षणों तथा विभिन्न फायदों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी।जिसमें सभी उपस्थित अभिभावकों नें अभियान को सफल बनानें में सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
📝प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏









Comments