ऐन्ड्रोयड ऐप wordsearch app के द्वारा सीखते बच्चे

🎙Word search app के द्वारा शिक्षण 🎙
(प्रा०वि०पेरई, नेवादा-कौशाम्बी)
#बच्चों के अन्दर तकनीकी सोच पैदा करते हुए शिक्षण को रूचिकर बनानें की दिशा में  प्रयास करते हुए दिनांक 14 -8-2018 को कक्षा 5 के बच्चों को word search app के द्वारा english के word बनाना सिखानें का प्रयास किया गया जिसके तहत word search app playstore से डाउनलोड करके apps के माध्यम से प्रत्येक  Step में 5 शब्द आते हैं जिन्हें उस नीचे दी गयी वर्ग पहेली से ढूँढना पडता है प्रत्येक शब्द के 5 अंक मिलते हैं और साथ ही शब्दकोश में वृद्घि होती है जिसके द्वारा बच्चों नें शब्दों को ढूँढा और अंक बनाया।इस प्रकार आज सभी बच्चों नें बड़ी रूचि के साथ सीखनें का प्रयास किया ।
https://youtu.be/RA2yHwjAmRQ
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏

Comments