QR Cube के जरिये बच्चे देखते अपनें विद्यालय की गतिविधियाँ तथा poem
📱QR Cube से स्कैन कर बच्चों नें देखा Poem तथा अपनें विद्यालय की गतिविधियाँ 📱
बच्चों के अन्दर तकनीकी सोच पैदा करनें के साथ ही कक्षा शिक्षण को रूचिकर बनानें की दिशा में प्रयास करते हुए दिनांक 23-7-2018 को प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी में, सम्पन्न सर से अभिप्रेरित होकर अपनें विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों का QR कोड तैयार कर तथा कुछ english poem का QR कोड QR ऐप के जरिये तैयार कर प्रिन्ट करवाकर एवं साबुन के डिब्बे पर सजाकर तैयार किया गया इसके उपरान्त QR Cube के द्वारा स्कैनकर बच्चों को english poem तथा उन्हें स्वंय अपनें स्कूल की गतिविधियों को दिखाया गया तथा स्वंय बच्चों नें भी स्कैन कर देखी कविता तथा गतिविधियाँ।इस प्रकार आज की इस कक्षा शिक्षण में सभी बच्चों नें रूचि के साथ सीखनें का प्रयास किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
पेरई,नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Comments
Post a Comment