स्कूल चलो अभियान पुत्तल डांस
☃स्कूल चलो अभियान गीत के साथ पुत्तल डांस ☃
नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित करनें के उद्देश्य से आज दिनांक 9 अप्रैल 2018को प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी में सभी बालिकाओं को नवीन शैक्षिक सत्र में ऐक अलग परिवेश के साथ नियमित उपस्थित होनें हेतु अभिप्रेरित किया गया तथा साथ ही बालसंसद के कला एवं संस्कृति मंत्री के सहयोग से बच्चों का सहयोग लेते हुए सहयोगी सहायक शिक्षिका श्रीमती प्रतिमाकुमारी जी के सहयोग से पेपर के (पुत्तल) तैयार कराये गये तथा साथ ही बच्चों को पुत्तल डांस करवाना सिखाया गया तदोपरान्त बच्चों नें सभी के समझ स्कूल चलो गीत "स्कूलवा में नमवा लिखाए देती न"पर आधारित पुत्तल डांस अपनें अन्य सहयोगी बच्चों को दिखाया तथा साथ ही नवीन नामांकन हेतु प्रेरित भी किया आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों नें एवं सहयोगी शिक्षिकाओं नें पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया तथा साथ ही संस्था प्रमुख प्र०अ० द्वारा घोषणा किया गया कि अब गाँव में स्कूल चलो अभियान रैली के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा बच्चे गाँव में अभिभावकों के बीच जाकर पुत्तल डांस के जरिये नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित करेगें।
साभार
हरीओम सिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment