सडक सुरक्षा सप्ताह
☃29वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी पेंटिंग प्रतियोगिता ☃
छात्रों को यातायात के विभिन्न नियमों से परिचित कराते हुए चलाये जा रहे 29 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26-4-2018 को प्रा०वि० पेरई नेवादा-कौशाम्बी में पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके तहत बच्चों को यातायात के विभिन्न नियमों से परिचित कराते हुए ट्रेफिक लाइट तथा विभिन्न सावधानियों के बारे में बारी-बारी से समस्त शिक्षकों के द्वारा बताया गया तथा साथ ही बच्चों नें पेंटिग प्रतियोगिता के तहत ट्रैफिकलाईट का सुन्दर चित्राकन किया एवं साथ ही सहयोगी शिक्षिका अन्नूकेशरवानी जी के द्वारा बच्चों को सहयोग प्रदान करते हुए सुन्दर चार्ट तैयार कराया गया तथा साथ ही उत्कृष्ट पेंटिग बनानें वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। आज के इस पूरे कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं सहयोगी शिक्षिकाओं नें पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏
Comments
Post a Comment