बाक्स प्रोजक्टर

🥌तैयार किया गया बाक्स प्रोजक्टर 🥌
बच्चों के अन्दर तकनीकि सोच पैदा करनें तथा शिक्षण में तकनीकि का प्रयोग करनें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 23-4-2018 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में रद्दी डिब्बे, स्पीकरऔर मैग्नीफाई लेंस तथा एन्ड्रावयड फोन की सहायता का प्रयोग करते हुएबाक्स प्रोजक्टर तैयार किया गया सबसे पहले बाक्स को रंगीन पेपर की सहायता से सजाया गया तथा सामनें की ओर लेंस के बराबर होल करके लेंस लगा दिया गया तथा इसके उपरान्त लेंस से लगभग 26सेमी पीछे बाक्स में थर्माकोल की सहायता से मोबाइल टिका दिया गया इसके उपरान्त मोबाइल को ब्लूटुथ की सहायता से स्पीकर को कनेक्ट करके वीडियो चलाकर मोबाइल टिका दिया गया तथा ब्लैकबोर्ड पर परदा लगाकर और उस पिक्चर को परदे पर प्रजेंट किया गया बच्चे परदे पर पिक्चर हाल की तरह देखकर बहुत उत्सुक थे ।और उसकी सहायता से बच्चों को कई चीजें दिखाया गया ।आज के मेरे इस शिक्षण में आई सी टी के प्रयोग को सभी लोगों ने बडी़ रूचि के साथ देखा और सहयोग किया ।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि० -पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षणस संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆







Comments