स्कूल डायरी वितरण समारोह
📝स्कूल डायरी वितरण कार्यक्रम 📝
छात्रों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करते हुए नियमित स्कूल आनें हेतु प्रेरित करनें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 21 अप्रैल 2018 को प्रा०वि० -पेरई नेवादा-कौशाम्बी में कक्षा-1से पाच 5 तक के सभी बच्चों को स्कूल डायरी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमापतिसोनी जी तथा न्यायपंचायत बरेठी प्रभारी श्री सन्तोषशर्मा जी के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं सम्मानित अभिभावक उपस्थित हुए तदोपरान्त सभा की शुरूआत माँ सरस्वती के पूजन एवं वन्दन के साथ प्रारम्भ की गयी जिसमें बच्चों नें सुन्दर माँ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया इसके उपरान्त विद्यालय के प्रमुख द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित जनों का स्वागत किया।एवं इसके उपरान्त विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री रमापति सोनी जी एवं न्यायपंचायत प्रभारी बरेठी श्री सन्तोष शर्मा जी द्वारा एक -एक बच्चों को डायरी देकर डायरी वितरण की शुरूआत की गयी।इसके उपरान्त उपस्थित सभी सहयोगी शिक्षिकाओं नें बच्चों को पढ़ाई के प्रति अभिप्रेरित करते हुऐ अपने-अपने विचार रखे तथा अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष जी ने बच्चों को लगन से पढ़ाई करनें हेतु अभिप्रेरित किया एवं साथ ही सभा में उपस्थित न्यायपंचायत प्रभारी श्री सन्तोषशर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि स्कूल डायरी बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही उपयोगी सामग्री है इससे उनको गृह कार्य के साथ-साथ अन्य बच्चों की प्रगति भी उनके अभिभावकों को साथ शेयर की जा सकती हैं इस दिशा में प्र०अ० जी की एक बहुत ही अच्छी एवं सराहनीय पहल है ।इससे काफी बच्चे लाभान्वित होगें।आज के इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों नें पूरे मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा० वि०-पेरई,नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment