स्वच्छता कार्यक्रम
🎐स्वच्छता कार्यक्रम 🎐
स्वच्छता के प्रति अभिप्रेरित करते हुए दिनांक 17-4-2018 को प्रा० वि० -पेरई नेवादा कौशाम्बी में अन्तिम वादन में एक सम्मलित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत सभी बच्चों नें क्लीन इण्डिया ग्रीन इण्डिया संकल्पना पर आधारित स्क्रैपबुक में सुन्दर पेंटिंग बनाई तथा साथ ही डस्टबिन के नियमित प्रयोग करनें हेतु भी अभिप्रेरित किया गया इसके तहत बताया गया कि गीला कूड़ा तथा सूखा कूडा़ हेतु अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करें एवं साथ ही अपनें तथा अपनें आस-पडो़स साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एक स्वस्थ्य जीवन जीनें के लिए स्वच्छता बहुत ही महत्व पूर्ण जिसे हम
सबको अपनें दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। एवं साथही समस्त सहयोगी शिक्षिकाओं के द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम सभी सहयोगी शिक्षिकाओं एवं बच्चों नें पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment