नामांकन मेला
♦नामांकन मेला का आयोजन ♦
नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित करनें के उदेश्य से आज दिनांक 13-4-2018 को प्रा०वि० पेरई नेवादा कौशाम्बी मे नामांकन मेले का आयोजन किया गया।जिस अवसर पर सम्मानित अभिभावकों की मौजूदगी में नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित किया गया तथा साथ ही नवीन नामांकन भी किया गया एवं साथ ही वर्तमान सत्र में नामांकित सभी बच्चों को विद्यालय परिवेश से जोडनें के साथ ही एक अच्छा वातावरण प्रदान करते हुए नियमित उपस्थिती के साथ-साथ लगन से पढ़ाई करनें हेतु अभिप्रेरित करते हुए सभी बच्चों को एक स्वनिर्मित डायरी भेट की गयी। तथा साथ ही साथ इस अवसर पर पुरानें बच्चों के द्वारा एक स्कूल चलो अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिस पर चार बच्चों की उत्कृष्ट पेंटिंग का चयन करते हुए पुरस्कृत किया गया। आज के इस मेले के अयोजन के साथ विद्यालय में कक्षा 5 में पास आऊट हुए बच्चों की तुलना लगभग दो गुना नामांकन अब तक विद्यालय में किया गया। इस पूरे आयोजन में मेरे समस्त सहयोगी शिक्षिकाओं एवं बच्चों नें पूरे मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई,नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment