स्कूल चलो अभियान
☃स्कूल चलो अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन☃
नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान विशेष कार्यक्रम के तहत नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित करनें के उद्देश्य से आज दिनांक 10 अप्रैल 2018को प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चों नें नवीन नामांकन हेतु प्रेरित करनें के उद्देश्य से एक आकर्षक ढ़ंग से बैनर तथा श्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर एक नवीन जोश के साथ विभिन्न प्रेरक नारे लगाते हुए गाँव में निकले तथा अभिभावकों के बीच जाकर नामांकन हेतु अभिप्रेरित किया तथा साथ ही साथ बच्चों नें गाँव में स्कूल चलो अभियान गीत के साथ पुत्तल डांस करके दिखाया जिसके माध्यम से गाँव के सभी सम्मानित अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया तथा बच्चों के इस कार्यक्रम को देखनें के लिए भीड उमड़ पड़ी जिसमें सभी लोगों नें पुत्तल डांस का भरपूर आन्नद उठाया तथा सभी सम्मानित जनों के बीच विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने नवीन नामांकन हेतु अभिप्रेरित करते हुऐ विद्यालय में मिलनें वाली विभिन्न सुविधाओं की चर्चा की तथा साथ ही सभी को अपने-अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन करवानें हेतु अभिप्रेरित किया आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों नें एवं सहयोगी शिक्षिकाओं नें पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओम सिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment