स्कूल चलो अभियान
नवीन शैक्षिक सत्र 2018-19
की शुरूआत 📝
नवीन शैक्षिक सत्र 2018-19 के साथ स्कूल चलो अभियान की शुरूआत प्रा०वि०-पेरई, नेवादा कौशाम्बी में की गयी जिसके तहत नवीन सत्र के प्रथम दिवस के दिन बच्चों के नवीन कक्षा में प्रवेश के प्रथम दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को हार्दिक सुभकाॅमनाए दी गयी तथा साथ ही बच्चों के साथ मिलकर स्कूल चलो अभियान क्राफ्ट निर्माण किया गया एवं बच्चों नें भी सुन्दर चित्रण किया एवं साथ ही नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर नये बच्चों का प्रवेश भी प्रारम्भ किया गया ।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment