स्कूल चलो अभियान -2
☃स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गयी रैली तथा किया गया अभिभावकों से सम्पर्क ☃
स्कूल चलो अभियान के तहत आज दिनांक 5-4-2018 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में बच्चों तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ रैली निकाली गयी जिसकी शुरूआत ग्राम प्रधान श्री राजेश जी द्वारा हरीझंडी दिखा कर की गयी रैली में बच्चे बहुत ही आकर्षक परिवेश में विभिन्न नारे लगाते हुए गाँव में जाकर बच्चों के नवीन नामांकन हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा आॅगनवाडी से सूची प्राप्त कर उन बच्चों के अभिभावकों से भी सम्पर्क किया जो नामांकन योग्य है तथा उनसे सम्पर्क कर अभिभावकों को विद्यालय में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए नामांकन हेतु अभिप्रेरित किया ।आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं सहयोगी शिक्षिकाओं नें पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment