Play and Learn

⛹‍♀Play And Learn⛹‍♀
प्राय: खेलना बच्चों को स्वा- भाविक रूप से पसन्द होता है।बच्चों की परीक्षोपरान्त उन्हें खेल खिलानें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 24-3-2018 को प्रा०वि०-पेरई में बच्चों को साँप सीडी खेल के जरिये अल्फाबेट के साथ उन्हें अंको को किननें के साथ ही गिनती भी सिखानें का प्रयास छोटे बच्चों को किया गया जिसके तहत जमीन पर साँप और सीढ़ी का खेल के जरिये अल्फाबेट का लूडो तैयार किया गया तथा गोट के रुप में लोहे का एक छोटा टुकड़ा प्रयोग किया गया जिस पर परमानेन्ट मार्कर से अंको के लिए छोटे-छोटे गोले बना दिये गये तथा तीन-तीन बच्चों को एक साथ खिलानें का प्रयास किया गया तथा जिस पर गोट के रूप में बच्चों का प्रयोग किया जाता था तथा एक अन्य बच्चा गोट(लोहे का टुकड़ा) चलता था बच्चे का नाम बोलकर जितनें अंक आते थे बच्चा उतनें अक्षर गिनते एवं पढ़ते हुए आगे बढते थे यदि सर्प के मुँह पर पड़ जाते थे तो पूँछ पर आ जाते थे जो बच्चा अन्तिम तक पहुँच जाता था वही विजयी होता था।तथा इसके उपरान्त मध्यावकाश के उपरान्त बच्चों की एक बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों नें अपनें परिधान में माँ सरस्वती बन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की तथा इसके साथ ही अन्य कार्य- क्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये तथा अन्त में बच्चों की बाल सभा में स्वयं मेरे द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत एवं कविता बच्चों के समझ प्रस्तुत किया गया ।तथा अन्त में मेरे साथ अन्य सहयोगी शिक्षिकाओं नें भी अपनी-अपनी प्रस्तुति बच्चों के सामनें प्रस्तुत की तथा बच्चों को लैपटाप से कार्टून पोयम भी दिखाया गया ।इस प्रकार आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं सहयोगी शिक्षिकाओं नें पूरी मनोयोग के साथ सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई,नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆




Comments