प्रगतिपत्र वितरण समारोह

👩‍🏫प्रगतिपत्र वितरण समारोह 👨‍🏫
आज दिनांक 28-3-2018 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा में कौशाम्बी में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं के प्रगतिपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिस  मौके पर बच्चों के सम्मानित अभि भावक उपस्थित हुऐ जिनकी मौजूदगी में उनके बच्चों की कापियों को दिखाते हुऐ उनके  बच्चे की शैक्षिक प्रगति के बारे में चर्चा की गयी तथा साथ ही साथ सभी की उपस्थिति में पाँचों कक्षाओं में प्रथम स्थान पानें वाले बच्चों को सील्ड मेडेल एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ सम्मानित किया गया तथा द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।तथा साथ ही अन्य सभी छात्र/छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट वितरण के साथ प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही अभिभावकों के साथ नये सत्र प्रारम्भ के साथ ही बच्चों के नवीन नामांकन के बारे में भी चर्चा की गयी।और चर्चा करते हुऐ कहा गया कि नवीन नामांकन अब प्रारम्भ हो गये हैं आप लोग अधिक से अधिक नामांकन विद्यालय में बच्चों का करवाना सुनिश्चित करें।जिससे कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। विद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के साथ ही प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है ।जिस पर सभी उपस्थित सम्मानित अभिभावकों नें सहयोग का भरोसा दिलाया।आज के इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक एवं सहयोगी शिक्षक तथा बच्चों नें पूरा सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा -कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆




Comments