विश्वजल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

💧विश्वजल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम💧
स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के साथ-साथ जलसंरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए आज दिनांक 22-3-2018 को प्रा० वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में विश्वजल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच स्क्रैपबुक में पेन्टिंग के माध्यम से बच्चों के बीच के एक  पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों नें स्क्रैपबुक में जलसंरक्षण पर आधारित पेन्टिंग बनाई तथा बच्चों नें अपनें सहयोगी शिक्षिका बहनों के सहयोग से जलसंरक्षण पर क्राफ्ट का भी निर्माण किया तदोपरान्त एक सभा का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जल बचाओ जीवन बचाओ पर अपनें-अपनें विचार शिक्षकों के द्वारा बारी-बारी से सभी के सामनें रखे तथा इसके उपरान्त बच्चों नें  पानी की एक-एक बूँद को मिलकर बचानें का संदेश देते हुए  माडल सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि हम सब को मिलकर पानी की एक-एक बूद को बचाना है ।इस प्रकार आज के विश्वजल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक /शिक्षकों एवं बच्चों नें मिलकर पूर्ण निष्ठा के साथ सहयोग किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
🌹🙏

Comments