द्वितीय कार्यदिवस Half Time Activity programme
🎊Half Time Activity Programme🎊
बच्चों के शैक्षिकस्तर में प्रगति के साथ निरन्तर विभिन्न नवाचारी प्रयासों की कड़ी में प्रा० वि० पेरई नेवादा कौशाम्बी में *HalfTime Activity programme* के द्वितीय दिवस के अवसर पर
आज दिनांक 22 फरवरी 18 को विद्यालय में मेहदी,कढ़ाई,डान्स, प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि,का किया गया आयोजन जिसके तहत अलग-अलग उपस्थित हुयीं प्रशिक्षु (छात्राध्यापिकाँओं) नें प्रथम दिवस शिक्षण कार्य करनें के बाद दीप्तिसिंह सीमासिंह,तथा प्रिया केसरवानी जी द्वारानिर्धारित कार्यक्रम के तहत बच्चों को डॉस, मेंहदी,तथा कढ़ाई करना बच्चों को सिखाया तथा एकअन्यप्रशिक्षु (छात्राध्यापक)विनय केसरवानी जी द्वारा मेरे सहयोग से प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा एक अन्य गतिविधि के तहत एक स्वनिर्मित टी एल एम तैयार कराया गया जिसके आधार पर बच्चों को घर, गाँव, ब्लाक, तहसील, जिला,मंडल,प्रदेश, देश, महाद्वीप,हमाराग्रहपृथ्वी इत्यादि को एक क्रम से समझानें का प्रयास किया गया जिसके तहत बच्चों को पास बुलाकर और समझाया गया जिसके तहतबच्चों नें बड़ी रूचि के साथ सीखनें की कोशिश की इस प्रकार आज का दिन बच्चों के लिए बहुत ही रूचिकर रहा तथा उन्होनें बडी़ रूचि के साथ सीखा तथा सहयोग किया।
🎍साभार🎍
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment