प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
👨⚕प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 👩🎤
बच्चों के ज्ञानात्मक क्षमता में वृद्घि करनें के उद्देश्य सें मिशन शिक्षण संवाद मंच के द्वारा नित्यप्रति जारी नवीन दैनिक श्यामपट्टकार्य अन्तर्गत बच्चों के द्वारा कपी में लिखे गये सामान्य ज्ञान पर आधारित दिनांक 9-2-2018 को प्रा०वि० पेरई में बच्चों के बीच सामान्यज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों को दो ग्रुपों में
बाँटकर प्रश्नों को छोटी-छोटी परचियों में लिखकर गुलाबी डिब्बे में डालकर रख दिया गया इसके उपरान्त पहले A ग्रुप से एक बच्चे को बुलाकर गुलाबी तथा पीले दोनों डिब्बों को हिलाकर और आँखबन्द करके एक परची निकलवाई गयी उस पर्ची में जो प्रश्न लिखा था उसे दूसरे ग्रुप के बच्चों से पूँछा गया यदि बच्चे जवाब दे देतें हैं तो उस ग्रुप को 10नम्बर मिलते हैं यदि ग्रुप के बच्चों के द्वारा गलत उत्तर दिया गया तो प्रश्न के दस नम्बर तो मिलेगें ही नहीं बल्कि प्राप्त अंक से भी 5 अंक काट लिये जायेगें ।और ग्रुप से कोई भी बच्चा लगातार प्रश्नों का उत्तर नहीं देगा इस प्रकार आज प्रतियोगिता प्रारम्भ की गयी जिसमें Aग्रुप नें 70 तथा Bग्रुप नें 100अंक हासिल किये इस प्रकार आज की विजेता टीम Bरही। तथा सभी विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी गयी तथा ईनाम स्वरूप टाफी वितरित की गयी।इस प्रकार आज के इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी बच्चों नें तन मन से सहयोग किया ।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षणसंवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment