निशाना लगाओ अंक पाओ

🤾‍♀निशाना लगाओ अंकपाओ🤾‍♂
प्राय: खेलना बच्चों को बहुत प्रिय होता है वे चाहे अनचाहे कुछ ना कुछ खेल खेलते रहते हैं ।उनकी इसी प्रवृत्ति के साथ दिनांक  5 फरवरी 18 को प्रा०वि०-पेरई के कक्षा एक और दो के बच्चों को मेरे द्वारा *खेल के साथ शिक्षा भी*पर आधारित OUTDOOR गेम के अन्तर्गत बच्चों को *निशाना लगाओ अंक पाओ* का खेल खेलवाते हुए बच्चों को 1से 100तक के अंकों की सही पहिचान करानें का प्रयास किया गया इसके तहत सबसे पहले मेरे द्वारा बच्चों को खेल के नियम विस्तार से बताये गये जिसके तहत बताया गया कि एक मेज पर चार शंक्वाकार टोपिया रखी होंगी जिसमें एक में कुत्ता तथा एक में हाथी एवं एक में विल्ली तथा एक में डोरीमोन की आकृति बनी होगी जिसके नीचे ऐक अंक छिपा होगा जिसे एक गेंद के द्वारा निर्धारित प्वाइंट से निशाना लगाना होगा जो कैप्टन द्वारा बतायी गयी पहिचान वाली टोपी पर निशाना लगाना होगा यदि उस टोपी में सही निशाना लगता है और टोपी गिर जाती है तो आपको उसके नीचे ऐक परची मिलेगी जिस पर एक अंक लिखा होगा जिसे आपको पहचानना होगा यदि आप सही पहिचान कर लेते हैं तो वही नम्बर आपका अंक होगा ।और निशाना लगानें के लिए आपको तीन चान्स दिया जायेगा यदि निशाना नहीं लगता है तो खेल से आप बाहर हो जायेंगे ।जिसके तहत बारी-बारी से एक और दो के बच्चों में से क्रमश: महिमा फरहान, रोशनी, लकी, इत्यादि तथा अन्य बच्चों नें अपनी-अपनी किस्मत को अजमाया तथा निशाना लगाया जिसमें आज का विजेता रही महिमा जिसनें पहले चान्स में निशाना लगाया तथा सबसे अधिक अंक प्राप्त किया।इस प्रकार आज के इस OUTDOOR गेम में सभी बच्चों नें पूरी रूचि के साथ खेला तथा निशाना लगाते हुए अंको की सही पहिचान को सीखा ।इस प्रकार आज के इस खेल से बच्चों नें खेल-खेल में अंको की पहिचान को सीखा।
साभार
हरीओमसिंह (प्र० अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बीद
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆




Comments