पेपरहैण्ड फिंगर द्वारा जोड़ तथा घटानें का ज्ञान

✋पेपर हैण्ड फिंगर द्वारा जोड़ तथा घटाना ✋
करके सीखा हुआ ज्ञान मन मस्तिष्क में स्थायी रूप से प्रभावी तथा स्मरणीय होता है इसी दिशा में बच्चों को मानसिक अभ्यास करानें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 19 फरवरी 2018 को प्रा०वि०पेरई में कक्षा 1 और 2 के बच्चों को बिना हासिल के जोड़ तथा घटाना सिखानें की दिशा में प्रयास करते हुए पेपर हैण्ड फिंगर का निर्माण बच्चों के सहयोग से किया गया तथा इसके उपरान्त क्रमश: बच्चों को पास बुलाकर और प्रश्नानुसार अंको को पहचानकर पेपर हैण्ड की  ऊँगलियों के माध्यम से गिनते हुए जोड़ तथा घटाना बच्चों को सीखानें का प्रयास किया गया तथा जो बच्चा सही जवाब देता था उसे प्रोत्साहित करते हुए मुकुट पहनाया जाता था जो कि पेपर हैण्ड फिंगर के चार्ट से ही निर्मित था।इस प्रकार बच्चों से बारी-बारी से प्रश्नों को हल करवानें का प्रयास किया गया।तथा बच्चे बडी़ ही उत्सुकता के साथ पेपर हैण्ड में बनी ऊँगलियों के द्वारा गिन रहे थे।तथा गिननें के साथ-साथ अंक की पहचान तथा जोड़ एवं घटाना सीख रहे थे।
इस मेरी आज की इस कक्षा में सभी उपस्थित बच्चों नें बारी-बारी से हल करनें का प्रयास किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆



Comments