स्वेच्छा से स्वच्छता अपनाओ
👨⚕स्क्रैप बुक में पेंटिंग कार्य के साथ बच्चों नें दिया "स्वेच्छा से स्वच्छता अपनाये" का संदेश 👩🎤
बच्चों के अन्दर स्वच्छता के प्रति अभिप्रेरित करनें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 16-2-2018 को प्रा०वि०-पेरई में बच्चों नें बनाया एक आकर्षक क्राफ्ट पेन्टिंग तथा साथ ही साथ स्क्रैप बुक में "स्वेच्छा से स्वच्छता अपनाओ" शीर्षक के तहत किया आकर्षक पेन्टिंग कार्य तदोपरान्त सम्मानित अभिभावकों के बीच एक स्वच्छता से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गयी तथा बैठक में स्वच्छता के प्रति विचारों को रखा गया तथा कहा गया कि स्वस्थ्य जीवन जीनें के लिए स्वच्छता हम सब के लिए अति आवश्यक है जिसे हम सबलोग स्वेच्छासे अपनायें तथा स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के सपनें को पूरा करनें में हम सब लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायें। तथा इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित अभिभावकों को बच्चों नें स्वेच्छा से स्वच्छता अपनाओ की क्राफ्ट पेन्टिंग भेंट की तथा सप्रेम भेट के साथ दिया स्वच्छता का संदेश।इस प्रकार सभी उपस्थित सम्मानित जन एवं बच्चों नें आज के कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाया।
साभार
हरीओमसिंह( प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment