कपिलवस्तु महोत्सव सिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हुए जनपद से  दो शिक्षक (मीडिया की नजर से)

टेढ़ीमोड, सिराथू:कौशाम्बी जनपद के दो नवाचारी शिक्षक सिद्धार्थनगर में 29 व 30 दिसम्बर को कपिलवस्तु महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु राज्य से निमंत्रण मिलने के बाद बुधवार शाम को सिद्दार्थनगर के लिए रवाना हो गए है। 
शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जनपद में बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कई शिक्षक काम कर रहे है। अब ऐसे शिक्षको को राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है । 
बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है । इसमें शैक्षिक संवर्धन एवं नवाचार कार्यक्रम भी है। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक व्यक्तिगत और सामुदायिक सहयोग से विद्यालयों को सजा और संवार रहे है । इससे एक तरफ जहां विद्यालय के भौतिक परिवेश में अपेक्षा से अधिक सुधार हो रहा है तो वही शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ रही है जो बेसिक शिक्षा के लिए शुभ संकेत है । 
जिले के ऐसे ही दो नवाचारी शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में किये गए प्रयासों का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे । 
कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घड़ियाली पुर में कार्यरत शिक्षक दीपनारायण मिश्र तथा नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पेरई में कार्यरत शिक्षक हरिओम राज्य स्तर पर होने वाले महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है । 
मिशन शिक्षण संवाद के यह दोनों नवाचारी शिक्षक अपने विद्यालयों में अपनाए नवाचार एवं शैक्षिक प्रयासों को अन्य शिक्षकों से साझा करेंगे जिससे बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए इनके प्रयासों को राज्य स्तर पर साझा किया जा सके । 
29 व 30 दिसम्बर को सिद्धार्थ नगर जनपद के कपिलवस्तु में होने वाले दो दिवसीय महोत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे । महोत्सव में मुख्यमंत्री के  समक्ष ही जिले के दोनों नवाचारी शिक्षको को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है जो अन्य शिक्षको के साथ ही जनपद के लिए गौरव की बात है ।

*कपिलवस्तु महोत्सव से प्रशस्ति पत्र लेकर आये जिले के नवाचारी शिक्षक*(मीडिया की नजर से)

टेढ़ीमोड, सिराथू: सिद्धार्थनगर में हुए दो दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव में जिले से गये दोनों नवाचारी शिक्षक महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रशस्ति पत्र लेकर वापस लौटे है जो अब जिले के अन्य  विद्यालयों में भी बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए अपने नवाचारों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएंगे । 
29 और 30 दिसम्बर को सम्पन्न हुए कपिलवस्तु महोत्सव की शुरुआत कपिलवस्तु महोत्सव के अंतर्गत मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार का शुभारंभ सरकार के दूत बनकर आये डुमरियागंज  विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह  द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में ही जनपद से प्रतिभाग कर रहे शिक्षक  दीपनारायण मिश्र एवं हरिओम सिंह को अपने प्रस्तुतिकरण का मौका मिला।अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन पर जिले के दोनों शिक्षको की महोत्सव में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा  खुले मन से सराहना की गई । 
जहाँ शासन प्रशासन द्वारा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा किये जा रहे प्रयासों को तब बल मिला जब जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक NIC द्वारा निर्मित मिशन शिक्षण संवाद वेबसाइट उपलब्ध कराई जायेगी जिसमें प्रत्येक जनपद से शिक्षक अपनी गतिविधियों को शेयर कर सकते हैं तथा अन्य द्वारा शेयर की हुई गतिविधियों को देख सकते हैं।।।
मंत्री जी ने भी सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया।।।
कार्यक्रम का समापन करने आये  सांसद जगदम्बिका पाल जी ने   प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।।।






Comments