स्क्रैपबुक में पेन्टिंग कार्य के साथ बच्चों नें दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
👩🎤स्क्रैपबुक में पेन्टिंग कार्य के साथ बच्चों नें दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश👩🎤
बालिकाओं का आस्तित्व सुरक्षित करनें के साथ-साथ उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करनें एवं साथ ही उनकी सुरक्षा के साथ समाज में एक स्थान देना इत्यादि के उद्देश्य पर चलायी जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति जागरूकता की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक23जनवरी 2018 को प्रा०वि०-पेरई में सभी बच्चों नें स्क्रैपबुक में बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो बनाया तथा साथ ही क्राफ्ट वर्क के तहत बच्चों नें थर्माकोल के माध्यम से अपनी शिक्षिका प्रतिमाकुमारी जीके सहयोग से एक आकर्षक बेटीबचाओबेटी पढ़ाओ का लोगो तैयार किया।तदोपरान्त एक साथ बैठकर सभी बच्चों के सामनें हरीओमसिंह प्र०अ०द्वारा बताया गया कि यह भारत सरकार की बालविकास, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, एवं मानव संसाधन मंत्रालय की एक संयुक्त पहल से संचालित हो रही जिसको मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा से प्रक्षेपित किया गया । प्राय:देखा गया कि लिंगानुपात 2001 में1000:927 था जबकि यही अनुपात 2011में 1000:218 ही रह गया इस प्रकार लिंगानुपात में भारी गिरावट दर्ज की गयी जिसके पीछे कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाँऐ एक विशेष कारक हैं। इसके उपरान्त सभी सहयोगी शिक्षिकाओं नें भी अपनें अपनें विचार सभी के सामनें रखे। तथा बच्चों नें सामूहिक रूपसे अपने इस स्क्रैपबुक वर्क, क्राफ्ट कार्य एवं श्लोगन राइटिंग के माध्यम से समाज में बेटीबचाओबेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं के आस्तित्व सुरक्षित करनें तथा साथ-साथ उनकी शिक्षा सुनिश्चित करनें हेतु जागरूक करनें का प्रयास किया। इस प्रकार आज के कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं सहयोगी शिक्षिकाओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment