विद्यालय के अनमोल पल

🤹‍♂विद्यालय के अनमोल पल🤹‍♂
प्राय:माना जाता है कि विद्यालय एक विद्या का ऐसा मन्दिर है जहाँ कि एक-एक ईट पर बच्चों की तकदीरें लिखी होती है।ऐसे विद्या के पावन मन्दिर प्रा०वि०-पेरई में आज दिनांक 29-1-2018 उस समय एक ऐसा अनमोल पल आया जब हमारे बीच मा०डिप्टी कमिश्नर महोदय तथा उप जिला धिकारी चायल महोदय जी का आगमन हमारे बीच हुआ।आप सम्मानित महोदय जी द्वारा मेरे विद्यालय की सभी गतिविधियो को तथा साथ ही बच्चों से भी उनके शैक्षिक प्रगति के बारे में बात की गयी। तथा मेरे कक्षा एक की एक बच्ची नैन्शी नें डिप्टी कमिश्नर सर को क्राफ्ट से निर्मित बेटी बचाओ बेटीपढ़ाओ का लोगों भेट स्वरूप प्रदान किया गया तथा एक दूसरी बच्ची रोशनी नें उप जिलाधिकारी महोदय जी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की एक पेन्टिंग भेट स्वरूप प्रदान की गयी तथा महोदय जी द्वारा बच्चियों की भेट को प्रेम पूर्वक स्वीकार की गयी तथा साथही दोनों बच्चियों को अभिप्रेरित भी किया गया ।इस प्रकार महोदय जी के हमारे बीच के अनमोल पल हम लोगों के लिए बेहद प्रेरणा से भरे रहे।पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कोटि-कोटि नमन।।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆




Comments