बालसंसद स्वच्छता संदेश

🚯बालसंसद मंत्री द्वारा दिया गया स्वच्छता संदेश🚯
बच्चों को स्वच्छता के प्रति अभिप्रेरित करनें के साथ-साथ उनके अन्दर विचार अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करनें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 18जनवरी 18 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम के तहत  बालसंसद स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के द्वारा अपनें साथियों को दिया गया स्वच्छता का संदेश बालसंसद मंत्री तेजसिंह द्वारा कहा गया कि हर व्यक्ति को स्वच्छजीवन शैली जीनें के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है और हम सबको हाँथ से हाँथ मिलाकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा करना है। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि महात्मागाँधी जी के अधूरे क्लीन इण्डिया का सपना तभी पूरा होगा जब एक स्वच्छ समाज होगा हमारा इसके लिए हम सबको मिलकर स्वच्छता के  प्रति हाँथ बढ़ाना होगा तथा साथ ही मंत्री के सम्बोधन में अपनें साथियों को स्वच्छता का संकल्प लेने के लिए भी कहा गया।तदोपरांन्त विद्यालय के सहयोगी शिक्षिकाओं के द्वारा भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति अभिप्रेरित किया गया और अन्त में प्रधानशिक्षक द्वारा भी सभी बच्चों को सम्बोधित किया गया तथा साथ ही साथ सभी को स्वच्छता हेतु अभिप्रेरित करनें का प्रयास किया गया। विद्यालय में आयोजित आज के इस बालसंसद मंत्री के अपनें साथियों को दिये गये स्वच्छता संदेश में सभी बच्चों नें अपना अमूल्य सहयोग करते हुए साथ दिया। बच्चों के  इस आजके स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से सभी को  स्वच्छता हेतु अभिप्रेरित करनें का प्रयास किया गया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍
📝 टीम मिशन शिक्षणसंवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆




Comments