विज्ञान आओ करके सीखें
🎈⚒विज्ञान आओ करके सीखे🛠🎈
बच्चों के अन्दर करके सीखने तथा निष्कर्ष निकालनें के पर्याप्त अवसर प्रदान करनें की दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक 15-1-2018को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में बच्चों को विज्ञान विषय के अन्तर्गत सबसे पहले वायु के प्रमुख गुण संगठन एवं उपयोगिता पाठ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उसके उपरान्त वायु के प्रमुख गुणों को बच्चों ने स्वंय प्रयोग करके सीखा जिसके तहत वायुस्थान घेरती है, वायुमें भार होता, वायु दाब डालती है, वायु मे कार्बनडाई आक्साइड गैस होती है, तथा वायु में जलवाष्प भी होती है इत्यादि गुणों से सम्बन्धित प्रयोगों को स्वंय करके सीखा इस तरह आज का दिन बच्चों के लिए प्रयोग से भरा रहा जिसमें सभी बच्चों नें पूरे मनोयोग से कार्य किया।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment