मनायी गयी विवेकानंद जयंती एवं बच्चों नें सीखा प्रयोग

🌹मनायी गयी स्वामीविवेकानन्द जी की जयंती तथा शैक्षिक गतिविधि के तहत बच्चों नें सीखा विज्ञान के सरल प्रयोग🌹📡
आज दिनांक 12 जनवरी 2018 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में स्वामीविवेकानन्द जी की 155 वी जयंती के अवसर पर विद्यालय में बच्चों के बीच हमारे सहयोगी पूर्व०मा०वि०-पेरई विज्ञान शिक्षक श्री चक्रपाणि मिश्र जी के द्वारा तैयार श्यामपट्ट पर सुन्दर चित्रकारी के साथ की गयी इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख हरीओम सिंह द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी से परिचित कराते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया एवं साथ ही साथ समस्त सहयोगी शिक्षिकाओं के द्वारा भी स्वामीविवेकानन्द जी के शैक्षिक जीवन एवं अध्यात्मिक जीवन पर बारी-बारी से प्रकाश डाला गया तथा बच्चों के बीच एक आलेख प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
    तथा आज की ही गतिविधि के अन्तर्गत बच्चों के अन्दर वैज्ञानिक सोच एवं उनके अन्दर करके सीखनें की क्षमता का विकास करनें की दिशा में प्रयास करते हुए कक्षा ४ एवं ५ के बच्चों नें विज्ञान विषया अन्तर्गत  सीखा विज्ञान के सरल प्रयोग जिसके तहत बच्चों नें मृदाअपरदन, तथा वायु के प्रमुख गुण एवं जल बचाव एवं शुद्धीकरण की विधियाँ के बारे में छोटे-छोटे प्रयोग करके सीखा तथा साथ ही साथ सम्बन्धित प्रयोग से जुड़ी सामान्य जानकारी भी विस्तृत रूप से मेरे द्वारा बच्चों को दी गयी।इस प्रकार आज का दिन काफी बच्चों के लिए नवीनता से भरा। बच्चों नें स्वामीविवेेकानन्द जी की जयंती मनानें के साथ-साथ सीखे विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग।
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशनशिक्षणसंवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆





Comments