स्वेटर वितरण कार्यक्रम
👷♀👷♀स्वेटर वितरण समारोह👨⚕👨⚕शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 6-1-2018को प्रा०वि० पेरई विकासक्षेत्र -नेवादा जनपद कौशाम्बी में प्र०अ०हरीओमसिंह द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चायल जी श्री संजय गुप्ता जी उपस्थिति रहे। विशेष अतिथि के रूप में जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी श्री महराज स्वामी जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नेवादा श्री अजीत कुमार सिंह जी उपस्थित रहे।माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया तथा मा० विधायक जी द्वारा प्र०अ०के सराहनीय कार्यों से अभिभूत होकर प्रोत्साहन स्वरूप *5000 (पाँच हजार रूपये की नगद धनराशि )*प्रदान किया गया तथा माननीय विधायक महोदय जी द्वारा आगे के लिए भी आश्वस्त किया गया कि विद्यालय के लिए गुणवत्ता संर्वधन एवं साज-सज्जा के लिए जितनें धन।की आवश्यकता होगी मैं सहयोग प्रदान करूँगा। तथा मा०विधायक जी द्वारा प्र० अ० द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों की भी प्रसंशा की गयी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नेवादा श्री विनोद सिंह जी द्वारा किया गया। स्वेटर वितरण के इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्री सन्तोष शर्मा जी एवं विद्यालय की सहयोगी शिक्षिकाँए श्रीमती शैलेन्द्र कुमारीजी अन्नूकेशरवानी जी एवं प्रतिमाकुमारीजी के साथ-साथ पूर्व ०मा०वि० पेरई विज्ञान शिक्षक श्री चक्रपाणि मिश्रा जी, धीरेन्द्रसिंहजी स०अ० पूर्व ०मा०वि० पिपरहाई, श्रीनरेन्द्रमौर्याजी जिला अध्यक्ष प्रधान संघ कौशाम्बी, श्री उमेश केसरवानीजी मण्डल नेवादा अध्यक्ष, श्री माधव प्रसाद मिश्रा जी प्र०अ०पूर्व मा०वि० बरियाँवा एवं पूर्व ग्रामप्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा उपस्थित सम्मानित अभिभावक मौजूद रहे। पूरे विद्यालय परिवार की ओर से मा०विधायक जी एवं विशेष अतिथि गण एवं सभी उपस्थित सम्मानित अभिभावकों के इस सराहनीय सहयोग करनें हेतु विद्यालय परिवार की ओर से सादर आभार एवं नमन।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीममिशनशिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆
Comments
Post a Comment