आओ सीखें कम्प्यूटर

🖥♦बच्चों नें सीखा कम्प्यूटर से जुडी़ बेसिक जानकारी♦ 🖥
बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़नें की दिशा में प्रयास करते हुए आज  दिनांक 9-11-2017 को प्रा०वि० -पेरई नेवादा कौशाम्बी में BEO नेवादा सर के सराहनीय प्रयास से कम्प्यूटर का संचालन चालू किया गया जिसके माध्यम से आज बच्चों ने कम्प्यूटर का विभिन्न डिवाइसों से संयोजन तथा बुटिंग प्रकिया एवं कैसे सटडाउन करना है एवं कैसे स्टार्ट करना है एवं उसके विभिन्न भाग एवं उनके कार्यों को सीखा।इस प्रकार आज विद्यालय में कम्प्यूटर के संचालन से बच्चों के चेहरे में ऐक बेहत खुशी थी। ऐसे सराहनीय कार्य हेतु BEO नेवादा सर को पूरे विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार। एवं अंतिम घटें में  बच्चों को खेलाया गया खेल इस तरह आज का दिन बच्चों के लिए बेहद खुशी से भरा रहा इस प्रकार आज बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ खेला खेल एवं सीखा कम्प्यूटर से जुड़ी सामान्य जानकारी। आज के पूरे दिन की शैक्षणिक गतिविधियों में मेरे साथ मेरे सहयोगी शिक्षिका बहनों नें पूरा मनोयोग के साथ सहयोग किया।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
साभार 
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी 
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी 
♦🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷






Comments