स्टार आफ द मन्थ

♦🌟स्टार आफ द मन्थ♦🌟
बच्चों को नियमित विद्यालय आनें हेतु प्रेरित करनें के साथ-साथ अपनें विद्यालय के प्रतिआकर्षण एवं झुकाव में वृद्घि करनें के साथ ही उन्हें अच्छे कार्यों के प्रति जागरूक करते हुए ज्ञानात्मक झमता में वृद्घि करनें के उद्देश्य से आज दिनांक 3-11-2017 को प्रा०वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बी में  बच्चों की परीक्षा के समापन के उपरान्त माह अक्टूबर का *स्टार आफ द मन्थ*का चुनाव करनें हेतु अन्तिम दो घटों की कक्षा शिक्षण को स्थगित करके माह अक्टूबर का *स्टार आफ द मन्थ*का चयन अपनें विद्यालय के पूर्व निर्धारित मानक:----
1-💯जो छात्र/छात्रा पूरे माह अधिकतम स्कूल आया हो
2-⏱जो छात्र/छात्रा पूरे दिन समय से विद्यालय आया हो
3-👌🏼जो छात्र/छात्रा पूरे दिन साफ सुथरा होकर विद्यालय आया हो
4-जो छात्र/छात्रा माह में पढ़ाई गई विषय-वस्तु में अपेक्षित परिणाम प्राप्त किया हो
5-जो छात्र/छात्रा पूरे माह विद्यालय में होनें वाली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाया हो।
जिसके आधार पर सभी कक्षाओं के बच्चों नें बहुत अच्छा प्रयास किया जिसके तहत कक्षा-1से लकी तथा जैकी कक्षा-2 से रंजीत कुमार तथा कक्षा-3से खुशी एवं कक्षा-5 से करनसिंह  की पूरे का पूरे माह शतप्रतिशत उपस्थिति रही तथा इन पाँचों छात्रों में लकी एवं जैकी तथा रंजीतकुमार नें तीन तथा खुशी नें चार मानकों को पूरा किया तथा करन सिंह कक्षा-5 नें पाँचों मानकों को पूरा किया इस प्रकार पाॅचों मानकों को पूरा करते हुए  करनसिंह को माह *अक्टूबर*का *स्टार आफ द मन्थ*चयनित किया गया। जिसे एक सभा के माध्यम से प्र०अ०हरीओमसिंह द्वारा करनसिंह को *स्टार आफद मन्थ*का खिताब दिया गया।एवं साथ ही साथ सभी सर्वाधिक उपस्थिति रहनें वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों नें बड़ी उत्सुकता के साथ सहभाग किया।
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝हरीओमसिंह प्र०अ०
🏆🌷🌷🌷🌷🌷🌷🏆





Comments