कान्सेप्ट मैंपिंग तथा जूता मोजा वितरण

📚 *पूरापाठ एक नजर मे*(कान्सेप्ट मैंपिंग)📚
किसी भी विषयवस्तु को भली-भाँति प्रकार से समझानेंके लिए  यदि उस विषयवस्तु का एक कान्सेप्ट मैंप तैयार कर लिया जाये तो समझना बहुत आसान हो जाता है। इसी दिशा में प्रयास करते हुए आज दिनांक28नवम्बर 2017 को प्रा०वि० पेरई नेवादा कौशाम्बी में कक्षा -4 के बच्चों को हमारा परिवेश विषयान्तरगत विभिन्न महाद्वीपों से परिचित कराते हुए अपने देश भारत के विभिन्न राज्यों से परिचय करानें के क्रम में पश्चिम बंगाल राज्य के बारे में समझानें का प्रयास करते हुए पूरे पाठ से सम्बन्धित विषयवस्तु का एक कान्सेप्ट मैप बच्चों के सामनें हरीओमसिंह द्वारा बनाकर समझानें का प्रयास किया गया जिसके तहत वहां की भौतिक स्थिति, रहन-सहन, कामधन्धे, प्रमुख समाजसुधारको इत्यादि चीजों को एक मैप के जरिये समझानें का प्रयास किया इसके उपरान्त प्रतिउत्तर में बच्चों की समझ का आकलन करते हुए उन्हें पास बुलाकर उनका मूल्यांकन भी किया गया जिसके तहत लगभग काफी बच्चों नें मेरे द्वारा बनाये गये कान्सेप्ट मैप के माध्यम से समझकर और पूँछे गये प्रश्नों का सही उत्तर दिया। इसप्रकार मैनें आज पूरे पाठ पश्चिमबंगाल का अपने स्तर से एक कान्सेप्ट मैप तैयार करके समझानें का प्रयास किया जिसमें मुझे पाठ की विषयवस्तु के बारे में काफी प्रगति दिखी।
                    🎿तथा 🎿
🎿 आज ही सभी बच्चों को जूते एवं मोजे के वितरण हेतु एक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक बच्चे एवं सम्मानित माँताए  उपस्थित हुयी उन सभी की उपस्थिति में सम्मानित माताओं एवं विद्यालय के प्र०अ० के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्र/छात्राओं को जूते और मोजे का वितरण करके जूते एवं मोजे वितरण की शुरूआत की गयी। इसके उपरान्त सभी छात्र/छात्राओं को जूते और मोजे का वितरण किया गया।जूते और मोजे पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। इस प्रकार आज बच्चों का दिन काफी उत्सुकता से भरा रहा। उन्होनें ने पढ़ाई के साथ-साथ पहना नवीन जूते और मोजे।
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏆













Comments