प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता
🤽♂⛄प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता के साथ बच्चों नें खेला खेल⛄🤽♂
क्रियात्मकता बच्चों के सीखनें
के स्तर में अभिवृद्धि करनें में सहायक होती है इसी क्रम में दिनांक 18-11-2017प्रा० वि०-पेरई नेवादा कौशाम्बीमें कक्षा-4 और कक्षा-5 के दस- दस बच्चों को दो गुटो में बाँटकर एक विभिन्न विषयों से जुड़ी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके तहत सबसे पहले प्रश्नोंत्तरी के नियमों को बताया गया कि इसमें एक पीला तथा एक गुलाबी दो डिब्बे होगें जिसमें पीले रंग का डिब्बा प्रश्न बाक्स होगा तथा गुलाबी रंग का डिब्बा उत्तर बाक्स होगा सबसे पहले ग्रुप(A) के बच्चों के द्वारा एक- एक प्रश्न लिखकर एक परची डाली जायेगी तदोपरान्त एक बच्चे के द्वारा दोनों बक्सों के बीच रखी पर्चियों को आपसमें हिलाकर मिक्स किया जायेगा तदोपरान्त दूसरे ग्रुप(B) द्वारा प्रत्येक ग्रुप के बच्चों के द्वारा उसका उत्तर लिखा जायेगा इसके बाद उत्तर लिखकर उसे गुलाबी डिब्बे में प्रत्येक बच्चा डालेगा इसके उपरान्त सही उत्तरों की गिनती की जायेगी जिस ग्रुप के बच्चे अधिक सही प्रश्नों के जवाब दे पाते हैं वही ग्रुप विजयीहोगाइस प्रकार यह छोटा सा खेल शुरू किया गया जिसमें दूसरा ग्रुप(B) विजयी घोषित किया गया जिसनें लगातार दो चक्र में दूसरे ग्रुप को पराजित किया।(परची डालनें वाला पहला ग्रुप A तथा परची निकालनें वाला ग्रुप B)🏆
🤹♂ ऊछॉल लगाओं फल खाओ🤹♂
खेल भी खेला जिसके तहत सबसे पहले बच्चों का एक लकी ड्रा कूपन डाला गया जिसके तहत तीन बच्चों का चुनाव किया गया इसके उपरान्त उन तीन बच्चों नें खेल खेला इसके तहत चयनित बच्चे को पीछे हाँथ करके उछाल लगाना था तथा जो बच्चा फल (अमरूद) को छूनें में सफल होता था वह उसे खाता था। इस प्रकार आज का दिन बच्चों के लिए एक्टिविटी भरा रहा।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🤹♂💐💐💐💐💐💐🤹♂
Comments
Post a Comment