बालदिवस की झलकियाँ

🎊बाल दिवस की झलकियाँ🎊
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
आज दिनांक 14-11-2017 को बाल दिवस के अवसर पर प्रा०वि०-पेरई के प्रांगण में गाँव के उपस्थिति सभी गणमान्य अभिभावकों एवं सभी कार्यरत प्रा०एवं पूर्व०मा०विद्यालय के शिक्षक गणों की उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत हमारे सभी नन्हेमुन्ने प्यारे बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसके कुछ अनमोल पलों की झलकियों सहित विवरण क्रमश:-----------------------🌷
♦सर्वप्रथम आज विद्यालय प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत वरिष्ठ प्र०अ० पूर्व०मा०वि० पेरई जी द्वारा पं जवाहरलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया तदोपरांत संचालक प्र०अ०हरीओमसिंह प्रा०वि०पेरई  द्वारा एवं उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षकाओं एवं बच्चों के द्वारा पुष्पार्पण किया गया इसके उपरान्त संचालक जी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए बालदिवस के बारे में प्रकाश डाला गया इसके उपरान्त सभी उपस्थिति शिक्षकों के द्वारा बारी-बारी से प्रकाश डाला गया एवं साथ ही साथ बच्चों के द्वारा अपनें विचारों की अभिव्यक्ति के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
♦सभी उपस्थिति बच्चों नें आज बाल दिवस के अवसर पर अपनें द्वारा स्वनिर्मित विभिन्न क्राफ्ट सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी जिसकी शुरूआत वरि०प्र०अ० जी द्वारा फीता काट कर की गयी जिसमें से सभी उपस्थिति शिक्षणगण एवं अभिभावकों नें बच्चों के द्वारा बनाये गये क्राफ्टों को देखा तथा पंसद किया एवं खरीददारी की।
♦सभी बच्चे, सफाईकर्मी एवं शिक्षकों ने विद्यालय में एक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जिसके तहत विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता के तहत साफ-सफाई एवं पौधों की देखभाल का कार्य अभियान चलकर कार्य किया गया।
♦सभी बच्चों नें विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जिसके तहत उन्होनें विभिन्न प्रकार के खेलों को शिक्षकों की देखरेख में खेला।
इस प्रकार आज बालदिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों नें पूरे मनोयोग से प्रसन्नता पूर्वक सहभागिता की।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
👨‍⚕🎊🎊🎊🎊🎊🎊👷‍♀








Comments