साक्षात्कार पाठ के माध्यम से साक्षात्कार

♦👨‍⚕बच्चों नें सीखा साक्षात्कार पाठ के माध्यम से साक्षात्कार 👷‍♀♦
👨‍⚕बच्चों को विचार अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करानें तथा उनके अन्दर छिपी हुयी प्रतिभा को निखारते हुए उनके ज्ञानार्जन में वद्धि करनें के उद्देश्य से आज दिनांक 13-11-2017 को प्रा०वि० पेरई के कक्षा-5के हिन्दी विषयान्तर्गत बच्चों नें साक्षात्कार पाठ का अभिनय के साथ सीखते हुए ज्ञानार्जन किया इसके तहत सबसे पहले मेरे 👨‍🏫द्वारा बच्चों को साक्षात्कार कैसे करना है इसके बारे में पाठ के आधार पर समझाया  गया तदोपरान्त सबसे पहले 👨‍⚕बालकों नें बालिकाओं का साक्षात्कार   किया तथा इसके उपरान्त 👷‍♀बालिकाओं नें बालकों का साक्षात्कार किया।इसके तहत सबसे पहले 👨‍⚕राज, 👨‍⚕करनसिंह, तथा 👨‍⚕नीरजसिंह की बेंच नें 👷‍♀रोशनी, 👷‍♀संध्या,👷‍♀खुशी इत्यादि बालिकाओं का साक्षात्कार लिया जिसके तहत बच्चों से उनके 📺व्यक्तिगत रूचि, 🤽‍♂खेल, 🌮भोजन इत्यादि जानकारी के साथ-साथ ⭕समान्य जानकारी एवं 📗विषयान्तर्गत प्रश्न भी किये जिसके तहत बेंच में बैठे 👨‍⚕बच्चों नें दो-दो प्रश्न किया जो दस नम्बर के थे अन्त में तीनों के द्वारा दिये गये अंको के आधार पर औसत अंक उस 👷‍♀बालिका को दिया गया जिसके तहत जैसे 👷‍♀रोशनी नें 7अंक हासिल किये इसी प्रकार अन्य बालिकाओं नें अंक हासिल किये इसके बाद यही क्रिया👷‍♀ तन्नू,👷‍♀रूकसार, 👷‍♀बन्दना बालिकाओं की बेंच के द्वारा बालकों का साक्षात्कार किया गया और प्रत्येक बालक बालिकाओं का स्कोर ब्लैकबोर्ड🖼 पर डिस्प्ले किया गया और अन्त में सभी बराबर अंक पानें वाले बालक बालिकाओं का पुनः साक्षात्कार किया गया और इस आधार पर मंजीत कुमार प्रथम तथा खुशी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और दोनों बच्चों को वरिष्ठ शिक्षक जी द्वारा पुरस्कृत किया गया इस प्रकार बच्चों नें बोलनें बैठनें के तौर तरीकों के साथ-साथ अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करते हुए ज्ञानार्जन किया। मेरी आज की इस कक्षाशिक्षण में सभी बच्चों नें बड़ी रूचि के साथ सहभाग करते हुऐ प्रतिभाग किया।
साभार
हरीओमसिंह(प्र०अ०)
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆🌷🌷🌷🌷🌷🌷🏆




Comments