ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग
खेलकूद ⚽🏸🏏🏑🤾♀⛹♀🏆🏅बच्चों के मन मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही साथ उनमें आपसी सहयोग एवं प्रेम की भावना को भी बढ़ाते हैं l समय समय पर विद्यालयों में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है l इसी क्रम में दिनांक 11-11-2017 को विकास खण्ड नेवादा की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी जिसमें मेरे प्रा०वि०-पेरई नेवादा के बच्चों नें प्रतियोगिता में भाग लिया तथा भाग लेते हुए 50 मीटर दौड़ में सूरजकुमार कक्षा-5 नें ब्लाक में प्रथम स्थान तथा विशेष योगा में अपना प्रदर्शन करते हुए राज कक्षा-4 नें प्रथम स्थान हासिल किये तथा 200 मीटर दौड़ में करनसिंह कक्षा-5 नें तृतीय स्थान हासिल करनें में सफल रहे।
साभार
हरीओमसिंह (प्र०अ०)
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝प्रा०वि०पेरई नेवादा कौशाम्बी
Comments
Post a Comment