बालसंंसद में फेरबदल तथा स्टार आफ मन्थ माह नवम्बर 2017
🎖 *बालसंसद कैबिनेट में किया गया फेरबदल और दिया गया स्टार आफ द मन्थ काखिताब*🎖
बच्चों के अन्दर नेतृत्व की भावना को विकसित करनें तथा बच्चों को नियमित स्कूल प्रेरित करनें के साथ-साथ अपनें विद्यालय के प्रति झुकाव में वृद्घि करनें के उद्देश्य से माह के अन्तिम दिन 30 नवम्बर 17को प्रा०वि०-पेरई वि० क्षे०-नेवादा कौशाम्बी में बाल संसद कैविनेट में किया गया फेर बदल बालसंंसदकैप्टननेंपरिवर्तित किये अपनें तीन मंत्री पूर्व शिक्षा मंत्री रोहितकुमार कक्षा-4 के स्थान पर तेजसिंह कक्षा-4को दिया गया प्रभार तथा खेलमंत्री अनमोल कक्षा-4 के स्थान पर शेरुकुमार कक्षा-4को दिया गया प्रभार तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सत्यम कक्षा -5 के स्थान पर मनीकुमार कक्षा-4को दिया गया प्रभार तथा दिलाई गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ।तथा साथ ही उनके सदस्यों में भी किया गया मामूली फेर बदल।
🌟तथा 🌟
पूर्व कि भाँति हर माह की तरह पूर्व में निर्धारित मानक :---------
1-जो छात्र/छात्रा पूरे माह अधिकतम स्कूल आया हो
2-जो छात्र/छात्रा पूरे दिन समय से विद्यालय आया हो
3-जो छात्र/छात्रा पूरे दिन साफ सुथरा होकर विद्यालय आया हो
4-जो छात्र/छात्रा माह में पढ़ाई गई विषय-वस्तु में अपेक्षित परिणाम प्राप्त किया हो
5-जो छात्र/छात्रा पूरे माह विद्यालय में होनें वाली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाया हो
के आधार पर सभी कक्षाओं में सबसे अच्छी प्रगति देखी गयी कक्षा-2 के बच्चों में जिसमें से लगभग 11 बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही तथा 5 बच्चों की 21 में 20 दिन उपस्थिति रही इसी प्रकार सभी कक्षाओं में वृद्घि देखी गयी। जिसमें से कक्षा-2 से सीमा नें निर्धारित मानकों में 2 तथा कक्षा-5 से सत्यम नें निर्धारित मानकों में 3 तथा कक्षा-1 से चॉदनी नें निर्धारित मानकों में 2 तथा कक्षा -4 से अंकित सिंह नें निर्धारित 5 मानकों में 3 मानकों को पूरा किया जबकि *सानियाबानों* ने निर्धारित सभी मानकों को पूरा किया जिस आधार पर माह नवम्बर 17 का *स्टार आफ द मन्थ खिताब*विद्यालय में आयोजित एक समारोह के माध्यम से उपस्थित सम्मानित माताअभिभावकों की उपस्थिति में दिया गया।इस प्रकार आज के आयोजनों में सभी बच्चों एवं सहयोगी शिक्षिका बहनों नें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
👍👍👍👍👍👍👍👍
*📝हरीओमसिंह प्र० अ०*
प्रा०वि०- पेरई नेवादा कौशाम्बी
🌹🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌹
Comments
Post a Comment