बाल स्वच्छता पुरस्कार माह नवम्बर 2017
🥇 *विद्यालय में किया गया श्रमदान तथा दिया गया बाल स्वच्छता पुरस्कार*🥇
प्राय:माना जाता है कि विद्यालय एक ऐसी ईमारत है जहाँ की हर एक ईट पर बच्चों की तकदीरें लिखी होती हैं इसी भावना से अभिप्रेरित होकर आज दिनांक 25नवम्बर 2017 को प्रा०वि०-पेरई, नेवादा-कौशाम्बी में विद्यालय परिवेश को हराभरा रखनें हेतु लगाये गये पौधों की देखभाल करते हुए श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता को अपनें दैनिक जीवन में उतारनें हेतु प्रेरित करनें के उद्देश्य से बच्चों को पूर्व की भाँति निर्धारित मानकों के अनुसार माह नवम्बर का *बाल स्वच्छता पुरस्कार* मनुकुमार कक्षा-4, तन्नूदेवी कक्षा-5 ,शर्मिला कक्षा-3,सीमादेवी कक्षा-2 दिव्यांशी कक्षा-1'बाल स्वच्छता पुरस्कार' दिया गया जिसके तहत एकवितरण कार्यक्रमकाआयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे एवं शिक्षक उपस्थिति हुए सभी की उपस्थिति में सबसे पहले प्र०अ० हरीओम सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों के अन्दर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 25 तारीख को दिया जाता है क्योंकि यदि बच्चे बचपन से ही इसे अपने आदत में ले लेगें तो उसका अनुसरण वे जीवनभर करेंगे इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए पाँचों कक्षाओं से चयनित बच्चों को सभी की उपस्थिति में विद्यालय के प्र०अ० द्वारा सम्मानित करते हुएस्वच्छता प्रमाणपत्र के साथ-साथ पुरस्कार भी दिया गया। तथा देनें के साथ-साथ हमेशा इसका अनुसरण करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।तथा साथ ही साथ कार्यरत सहयोगी शिक्षिका बहनों नें भी स्वच्छता से सम्बन्धित अपनें विचारों को सभी के समक्ष रखा तथा उनके द्वारा कहा गया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है एक आदर्श जीवन शैली जीने के लिए हर एक को इसे जीवन में अपनाना चाहिएऔर अन्त में पुन: एक बार चयनित पाँचों छात्रों को पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गयी तथा साथ ही अन्य छात्र/छात्राओं को भी स्वच्छता हेतु अभिप्रेरित किया गया।इस पूरे कार्यक्रम में सभी बच्चों नें पूर्ण मनोयोग से सहभाग किया।
👍👍👍👍👍👍👍👍
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी
🏆💐💐💐💐💐💐🏆
Comments
Post a Comment